देवरिया,14 मई(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने यहां कहा है कि जहां-जहां मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मन से काम हुआ है उन क्षेत्रों में मतदान पांच से दस प्रतिशत तक बढ़ा है।
श्री लू ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान बढ़ाने के लिए तमाम अभियान चलाये हैं। अभियान से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। संवाद के जरिये मतदाता को जागरूक किया जा सकता है। लोगों से सम्पर्क और संवाद करके मतदान के बारे में समझाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मात्र नारा देने से कि ‘ एक भी मतदाता ना छूटे’ काम नहीं चलने वाला है। इसके लिए लोगों से संवाद करने की जरूरत है। जहां-जहां संवाद करके मतदाताओं को जागरूक किया गया है। वहां मतदान के प्रतिशत बढ़ा है। इसका उदाहरण प्रदेश के जिले हमीरपुर और बांदा में देखने को मिला है।
इवीएम मशीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी भी शिकायते हैं, वह भ्रामक हैं। प्रदेश में जहां भी शिकायत मिली हैं, वहां के सम्बंधित जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर, ट्यूटर पर और समाचार चैनलों में बयान देकर मतदाताओं को बताया है। सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रामक प्रचार गैर जिम्मेदाराना हरकत है। सोशल मीडिया पर झूठ की बात भी वायरल हो जाती है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को आदमी ही चलाता है। उसको लोग सत्य क्यों मानते हैं।