कोलकाता 14 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण में नौ लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को होने जा रहे चुनाव में 278 उम्मीदवार ऐसे हैं जो एक करोड़ अथवा इससे अधिक के आसामी है।
द नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) के आकलन में यह तथ्य सामने आया है।
आकलन के मुताबिक सातवें चरण में 918 उम्मीदवारों में से 909 ने नामांकन दाखिले के साथ अपना हलफनामा प्रस्तुत किया है। इनमें से 278 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
प्रमुख राजनीतिक दलों में कांग्रेस के 45 में से 40 , भारतीय जनता पार् टी(भाजपा) के 43 में से 36, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के 39 में से 11, आम आदमी पार्टी (आप)के 14 में से 9 और 313 निर्दलीय में से 59 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रूपए अथवा इससे अधिक की संपत्ति हलफनाम में घोषित की है।
प्रमुख दलों की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की 17.15 करोड़, भाजपा के 43 उम्मीदवारों की 9.82 करोड़, बसपा के 29 उम्मीदवारों की 5.24 करोड़ तथा आप के 14 उम्मीदवारों की 5.20 करोड़ रूपयों की है। इसके अलावा 81 उम्मीदवारों ने अपने पैन का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है।