अनंतनाग में बादल फटने से दो भाईयों की मौत

अनंतनाग 14 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के वन क्षेत्र में बादल फटने से दो भाईयों की मौत हो गयी। 
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
अनंतनाग जिले में कोकरनाग क्षेत्र के पाहरू जंगल में सोमवार रात चार व्यक्ति अपनी भेड़ों को चरा रहे थे कि तभी अचानक बादल फटने से आरिफ अहमद लोन और समीर अहमद लोन नामक दो भाईयों की मौत हो गयी। इस हादसे में दो अन्य लोग बच गए। 
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव बरामद किए। शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।