वीवो ने अपने वी15 परिवार का विस्तार कियाः

नई दिल्ली,  स्मार्टफोन्स की अपनी ट सीरिज़ का विस्तार करते हुए, वीवो ने आज वी 15 सीरिज में दो नये वेरिएंट्स – वी 15 प्रो 8जी बी   व वी 15  एक्वा ब्लू की प्रस्तुति की घोषणा की। नया वी 15 प्रो अब  128जी बी  ROM के साथ 8जी बी   RAM में उपलब्ध है और इससे पहले पेष किये गया वी 15  अब शानदार ‘एक्वा ब्लू’ रंग में पेष किया गया है।

दोनों फोन्स में शक्तिषाली ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, अद्भुत अल्ट्रा फुलव्यून्न् डिस्पले लगा है और यह एंड्रायड फनटच फनटच OS 9.0 पर चलेगा।