भारती एयरटेल और भारत के सबसे बड़े नॉन-बैंक प्रमोटेड प्राईवेट लाईफ इंश्योरस, एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस ने वित्तीय रूप से सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए टेक्नॉलॉजी एवं मोबाईल सेवाओं की गहरी पहुंच का उपयोग करने के लिए हाथ मिलाए हैं।
उद्योग की अपनी पहल में एयरटेल ने एक प्रिपेड बंडल लॉन्च किया है, जो एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस की ओर से इन-बिल्ट लाईफ इंश्योरेंस कवर (टर्म प्लान) के साथ आएगा। एयरटेल का नया 249 प्रिपेड बंडल एचडीएफसी लाईफ से 4 लाख के लाईफ कवर और 2 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स एवं 100 एसएमएस/दिन के फायदे के साथ आएगा। यह रिचार्ज 28 दिनों के लिए वैध होगा और पॉलिसी कवर तब तक रहेगा, जब तक यह रिचार्ज एक्टिव रहेगा।