:: कांग्रेस प्रत्याशी संघवी के समर्थन में जनसम्पर्क करेंगे ::
इन्दौर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल शास्त्री बुधवार 15 मई को अपरांह 4 बजे अपने दो दिवसीय प्रवास पर इन्दौर आ रहे हैं, वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में जनसम्पर्क करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी म.प्र. कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्याम गर्ग एवं कांग्रेस चुनाव संचालन मीडिया प्रभारी प्रकाश महावर कोली ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल शास्त्री का इन्दौर से पुराना नाता रहा है, वे इन्दौर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके इन्दौर आगमन से कांग्रेस प्रत्याशी को काफी लाभ भी होगा।
प्रकाश/14 मई 2019