गीता भवन हॉस्प‍िटल को वॉटर कूलर

इन्दौर । मनोरमागंज स्थित गीता भवन हॉस्प‍िटल को समाजसेवी श्रीमती कांता अग्रवाल ने मरीजों की पेयजल सुविधा के लिए एक बड़ा वॉटर कूलर भेंट किया। हॉस्प‍िटल की प्रबंध समिति के सोमनाथ कोहली, महेशचंद्र शास्त्री, डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर एवं बालाजी सेवा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल एवं सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी ने बताया कि कूलर को गीता भवन अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है, इससे मरीजों को प्रतिदिन शीतल पेयजल उपलब्ध होने लगा है।
उमेश/पीएम/14 मई 2019

संलग्न चित्र – गीता भवन अस्पताल परिसर में स्थापित वॉटर कूलर एवं शुभारंभ समारोह में उपस्थित हॉस्प‍िटल के पदाधिकारी।