भोपाल, 15 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का आज का प्रस्तावित मध्यप्रदेश दौरा रद्द होने के चलते अब उनकी दोनों प्रस्तावित सभाओं को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री शाह के कल पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोधस्वरूप नयी दिल्ली में कई कार्यक्रमों के चलते उनके स्थान पर मध्यप्रदेश में आज प्रचार की कमान श्री गडकरी संभालेंगे।
श्री शाह की आज धार संसदीय क्षेत्र के मनावर और रतलाम संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर में सभाएं थीं। अब इन दोनों सभाओं को श्री गडकरी संबोधित करेंगे।