मुंबई/कोलोन – स्पेश्यलिटी केमिकल कंपनी, लैंक्सेस ने ठोस नतीजों के साथ वित्तीय वर्ष का खाता बंद कर दिया है. 2018 में कंपनी का अपवादात्मक पूर्व ब्याज, करों, मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व अर्जन (ईबीआइटीडीए) 9.8 प्रतिशत बढ़कर 1.016 बिलियन यूरो पर दर्ज हुआ. जैसा कि पूर्वानुमान था, अर्जन (अर्निंग्स) का आंकडा पिछले साल के 925 मिलियन यूरो (अरलैंक्सियो के बगैर) पर 5 से 10 प्रतिशत की रेंज में ऊपरी सिरे पर है.
लैंक्सेस ग्रुप के विक्रय में 10.2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुयी और इसका आंकडा पिछले वर्ष के 6.53 बिलियन यूरो से बढ़कर 7.197 बिलियन यूरो पर दर्ज हुआ. निवल आय 431 मिलियन यूरो थी जो पिछले साल के 87 मिलियन यूरो से काफी ऊंचा है. यह परिचालागत परिणाम में साल दर साल सुधार और अरलैंक्सियो में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के कारण संभव हो पाया है. साथ ही, पिछले साल की निवल आय एकमुश्त खर्चों से कम थी.
लैंक्सेस एजी के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के चेयरमैन, मैथियस जैशर्ट ने कहा कि, “बढ़ती आर्थिक मुश्किलों के बावजूद हम अपने वादे पर खरे उतरे हैं.