सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, दो कॉल गर्ल सहित दो गिरफ्तार

लखनऊ । हुसैनगंज इलाके में उदयगंज स्थित चर्चित होटल स्नो व्हाइट पर छापा मारते हुए पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस पूरे मामले में मौके से दो कॉल गर्ल्स सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ अक्षय कुमार मिश्रा के अनुसार युवतियों के साथ 5 लोग तीन कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में पता चला कि नाका के पानदरीबा निवासी अशरफ अली उर्फ मिथुन होटल लीज पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था।
सीओ के अनुसार कॉल गर्ल और ग्राहक के बीच होती नोंकझोंक को देख एक चाय विक्रेता ने पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना दी। पुलिस को बाद में पता चला है कि अशरफ अली ने गाली स्थित होटल को लीज पर लेकर अपनी पत्नी के साथ सेक्स रैकेट शुरू किया। शुरुआत में कुछ पत्नी ही देह व्यापार करती थी, फिर बाद में चारबाग एवं अन्य स्थानों पर भ्रमण करके काम की तलाश में लड़कियों को फसाना अशरफ ने शुरू कर दिया। युवतियों को हफ्ते या महीना के साथ से बुक किया जाता व साथियों की मदद से ग्राहक लाकर 500 से 2000 तक रुपए वसूलता था।