सरकार के खजाने की हालत खस्ता

जयपुर । राज्य सरकार विधानसभा में तीन महीने का लेखानुदान लेने के बाद अब नए बजट की तैयारियों में जुट गई है नए बजट के लिए वित्त विभाग में तैयारियां शुरू हो गई है। बजट फाइनलाइजेशन कमेटी की बैठकों में खजाने की हालत देख कर वित्त विभाग के अफसरों से माथे पर पसीने आने लगे है इस बजट में किसान कर्जमाफी के साइड इफेक्ट भी दिखाई देंगे और कई योजनाओं के बजट पर कैची चल सकती है।
बताया जा रहा है कि सरकार जुलाई में नया बजट पेश कर सकती है। सरकार ने कार्यभार संभालते ही सहकारी वादे के मुताबिक प्रदेश के सहकारी बैकों से 2 लाख तक का कर्ज लेने वाले किसानों के कर्जमाफ करने की घोषणा पर अमल किया था इसके तहत किसानों के 3 हजार करोड रूपए के कर्ज सरकार ने माफ कर दिए थे। वित्त विभाग के अफसरों का कहना है कि खजाने की हालत ज्यादा मजबूत नहीं है नया बजट भले ही तैयार किया जा रहा है लेकिन अभी निजी बैकों से कर्ज लेने वाले किसानों की कर्जमाफी अभी बकाया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद इस पर काम शुरू होगा फिलहाल यह तय नहीं है कि ये कर्जमाफी कैसे की जाएगी सरकार इस पर निर्णय लेगी तो इसका असर आगामी बजट पर दिखेगा।
अशोक शर्मा/ 5:10 बजे/ 15 मई , 2019