पेयजल समस्या को लेकर 16 को जनसुनवाई

जयपुर । चाकसू में पेयजल समस्या को लेकर विधायक वेदप्रकार सोलंकी 16 मई से तीन दिवसीय जनसुनवाई करेंगे विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी व पिछले कुछ दिनों में कराए गए सर्वे में खुलासा हुआ कि चाकसू विधानसभा में मुख्य समस्या पेयजल है। चुनाव से पहले भी वादा किया था कि विधायक बनने के बाद पेयजल की समस्या से पूर्ण रूप से सभी विधानसभा के वासियों को निजात दिला दी जाएगी इसी क्रम में 16 से 18 मई तक सुबह 9 से 11 बजे तक अपने अपने क्षेत्र की पानी की सर्मस्या को लेकर नगर कांग्रेस कार्यालय निमोडिया मोड चाकसू पर जनसुनवाई कर पेयजल की समस्याओं का हाथोंहाथ निस्तारण किया जाएगा।
अशोक शर्मा/ 5:10 बजे/ 15 मई , 2019