अहमदाबाद | पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 11466/11464 एवं 11465/11463 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस के परंपरागत रेक को 23 मई 2019 से एलएचबी रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है| साथ ही इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकन्ड एसी और थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे होंगे| 2 सितंबर 2019 से इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, दो सेकण्ड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर और चार जनरल श्रेणी समेत कुल 22 कोच रहेंगे| यात्री इस बदलाव को ध्यान में रखें|
सतीश/15 मई