विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आये विद्यार्थियों को दी बधाई

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आये विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों, अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनायें दी हैं और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। हाईस्कूल की परीक्षा में नरसिंहपुर जिले के 6 एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में नरसिंहपुर जिले के 2 विद्यार्थी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पहले 10 स्थान में आये हैं।