एटा । जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला संजय नगर में बीती देर रात 11 बजे मायके आयी 40 वर्षीय महिला सिपाही बीना यादव की हार्टअटैक पढ जाने से मौत हो गई। मृतिका जनपद कासगंज के थाना सिढपुरा में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। मृतका के पिता ने बताया कि बीना की शादी ग्राम कछुवाई जनपद फिरोजाबाद निवासी रामनिवास से हुई थी। जिसकी मौत 2015 में हो गयी थी वह भी पुलिस में ही नौकरी करते थे। बीना पांच दिन की छुट्टी लेकर आयी थी। बुधवार की रात में उसके सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल लाये जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतिका 2005 बैच की महिला कांस्टेबल थी। महिला सिपाही की मौत की सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। महिला सिपाही की मौत कैसे हुई। इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगी।
जितेन्द्र
15 मई 2019