:: अशोक नगर स्थित ओशो ग्लीम्पस पर प्रतिदिन एक घंटे का प्रशिक्षण शिविर जारी ::

ओशो के नादब्रम्ह ध्यान योग में बढ़ रही किशोर एवं युवा छात्र-छात्राओं की रूचि –
इन्दौर । सपना-संगीता के पीछे, अशोक नगर स्थित ओशो ग्लीम्पस पर चल रहे ओशो के नादब्रम्ह ध्यानयोग शिविर में हर दिन साधक छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ रही है।
प्रशिक्षक प्रेम गरिमा ने बताया कि यहां प्रतिदिन सुबह एक घंटे के ध्यान योग के माध्यम से उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए तनाव एवं अवसाद से मुक्ति, याददाश्त बढ़ाने, पढ़ाई के लिए उपयुक्त नियमित दिनचर्या तथा अपनी लुप्त हो रही प्रतिभा को फिर से अर्जित करने जैसे उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रातः 7.30 से 8.30 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी नए साधकों के लिए पहले तीन दिन यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। ओशो ग्लीम्पस पर संचालित इस नादब्रम्ह ध्यान योग के लिए एक सुसज्जित सभागृह, संपूर्ण वातानुकूलित स्पेस तथा पुणे स्थित ओशो केंद्र से प्रशिक्षित प्रेम गरिमा के मार्गदर्शन में संगीत की सुर एवं स्वर लहरियों के बीच प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। फिलहाल 15 से 27 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं यहां आकर इस चमत्कारिक ध्यान योग से लाभान्वित हो रहे है।।