12वीं बोर्ड की प्रावीण्य सूची में सराफा विद्या निकेतन की 5 छात्राओं के नाम –

इन्दौर । म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों में स्कीम 71 स्थित सराफा विद्या निकेतन कन्या उ.मा.वि. की चार बालिकाओं ने राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में जगह बनाकर परिवार, विद्यालय एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया है। एक अन्य बालिका ने इंदौर जिले की प्रावीण्य सूची में तीसरी जगह बनाई है।
विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमोद नागर, महेंद्र पाटीदार एवं प्राचार्य साधना देशपांडे ने बताया कि विद्यालय की छात्रा तपस्या सलिल ऐरन ने कॉमर्स-मैथ्स में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह शिवानी करन प्रजापति ने साईंस बायो में 93.4 प्रतिशत अंक हांसिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नवां तथा किरण दिलीप परिहार ने कामर्स-मैथ्स में 94.8 प्रतिशत अंक लेकर दसवां और कशिश राजेंद्र दुबे ने कामर्स-कम्प्यूटर में 94.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। एक अन्य बालिका आयुषी गौर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर इंदौर जिले की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्राओं द्वारा अर्जित इस सफलता के उपलक्ष्य में विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से चंद्रकांत काठियावाडी, हुकम सोनी, गोपाल नीमा, अजय नीमा, अनिल रांका, मुकेश नीमा, सतीश नीमा मालक तथा दोनों विद्यालयों के प्राचार्य आलोक दवे एवं साधना देशपांडे ने बधाई देते हुए सम्मानित किया। विद्यालय से इस बार 12वीं कक्षा के लिए 168 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 152 प्रथम श्रेणी में एवं 11 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। चालीस बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक और 59 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
उमेश/पीएम/15 मई 2019