भिंड । माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की १२वीं की परीक्षा में असफल होने पर एक युवक ने अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की दोपहर १२ बजे के करीब की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि जामना रोड निवासी अंकित जाटव पुत्र रामदत्त ने इस वर्ष १२वीं की परीक्षा दी थी। बुधवार को जब परीक्षा का परिणाम आया तो वह दो विषयों में असफल रहने के कारण फेल हो गया। ऐसे में उसने दोपहर १२ बजे घर की ऊपर वाली मंजिल पर जाकर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। जब वह काफी देर तक नीचे उतरकर नहीं आया तो परिजन ने ऊपर जाकर उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि अंकित के पिता रामदत्त सीआरपीएफ में हैं। सूचना मिलने पर वे भी भिंड के लिए रवाना हो गए हैं।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९