भिंड । जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खैराहट के पास आम रोड पर पुलिया पर एक ट्रक में जिंदा जलने से युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद यह केस दर्ज किया है।
२७ मार्च की रात १२.३० बजे खैराहट के पास आम रोड पुलिया पर ट्रक में सुभाष (३८) पुत्र दर्शन सिंह भदौरिया निवासी खैराहट की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। सुबह जब सुभाष के परिजन को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने सुभाष के साथ के लोगों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने दूसरे दिन अटेर थाना का घेराव किया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया। जांच उपरांत बुधवार की सुबह ९.५० बजे पुलिस ने बृजेश सिंह भदौरिया, सत्यभान सिंह भदौरिया, भूटान सिंह भदौरिया निवासीगण खैराहट के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९