बेंगलुरु । कर्नाटक के बेंगलुरु में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब एक नवजात लड़की के पैदा होते ही उसके दो दांत नजर आए। इससे बच्ची को कोई नुकसान ना हो इसलिए डॉक्टरों ने सलाह दी कि सर्जरी करके इन दांतों को निकाल देना चाहिए। यह घटना सामान्य नहीं है, ऐसे में बच्ची के परिजन भी तैयार हो गए। पिछले हफ्ते ये दांत निकाल दिए गए। बताया गया कि ऐसे मामले में कई बार हजार में एक बार या फिर 30 हजार में एक बार सामने आते हैं। लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में ऐसी घटना ज्यादा होती है। नवजात के मुंह में दांत होने से मां को ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त समस्या हो सकती है और बच्चे की जीभ में भी अल्सर जैसी बीमारी भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक एसआरबीआर लेआउट की रहने वाले प्रदीप कुमार की पत्नी मधु चंद्रिका ने 3 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया था। प्रदीप ने बताया कि हमें ये दांत दूसरे दिन ही दिखाए दिए थे। डॉक्टरों ने सलाह दी कि बच्ची एक महीने की हो जाए तो सर्जरी करके दांत निकाल देने चाहिए। यह भी बताया गया कि ये दांत पीले रंग के नुकीले, छोटे और अर्धविकसित थे। डॉक्टरों ने कहा कि हॉर्मोन्स का संतुलन बिगड़ने से ऐसी घटनाएं होती हैं। 8 मई को इस बच्ची की सर्जरी करके उसके दांत निकाल दिए गए। मदरहुड हॉस्पिटल की चीफ सर्जन डॉ. नीतू पुन्हानी ने कहा कि ये दांत अल्पविकसित होते हैं। ये दांत हिल रहे थे और अस्थिर थे, ऐसे में उन्हें निकाला जाना ही था।
सतीश मोरे/17मई