एयर टिकट बुक करने में दो करोड का फर्जीवाडा

दतिया के पंजाब में गुरुदासपुर में सबसे ज्यादा करंट, इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी आपकी : सिद्धू
बारहवीं पास युवक ने लगाया चूना
भोपाल । प्रदेश के दतिया जिले के एक युवक ने 1500 से ज्यादा एयर टिकट बिना पैसे बुक कराए और तकरीबन दो करोड़ रुपए की चपत विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों को लगा दी। खास बात यह रही कि फर्जी तरीके से बुक किए गए इन टिकटों पर फ्लाइयर्स सफर भी कर आए। दतिया एएसपी मनजीत सिंह चावला के मुताबिक राज प्रताप परमार को 15 दिन पहले मुंबई क्राइम ब्रांच टीम पूछताछ के लिए ले गई है। आरोपित विदेशी वेबसाइटों से टिकटों की बुकिंग करता था। ताकि पकड़े जाने की आशंका कम हो जाए। पूछताछ में उसने करीब 1500 फ्लाइट टिकटों की बुकिंग की और उससे 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। पुलिस को बताया कि वह 12वीं पास है और पढ़ाई के दौरान ही उसने कंप्यूटर का कोर्स किया था। उसी दौरान एक बार टिकट बुकिंग के दौरान उसने इस ट्रिक का इस्तेमाल किया और सफल हो गया। इसके बाद उसने इसे अपना पेशा बना लिया। पुलिस ने राजप्रताप के साथ-साथ इस काम में उसका साथ देने वाले दो और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। दतिया निवासी राजप्रताप परमार 12वीं पास है। सूत्रों के अनुसार आरोपित मार्केट से कम दरों पर राजप्रताप परमार एयरलाइंस की टिकट उपलब्ध कराता था। इस कारण उसके पास फ्लायर्स की लाइन लगी रहती थी। उसने ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर दुनियाभर की एयरलाइंस के टिकट बुक कराए और लोगों को कम दरों पर सैर कराई।
चौंकाने वाली बात यह है कि वह 80 फीसदी कम दरों तक पर एयरलाइंस की टिकट बुक कराकर देता था और पूरा पैसा भी अपने पास रख लेता था। पुलिस पूछताछ में राजप्रताप ने बताया कि टिकट बुकिंग के दौरान वो पूरा डाटा तो सही भरता। जब फोन नंबर और मेल आईडी भरने की बात आती तो वहां वो जानबूझकर गलत जानकारी देता था। वहीं टिकट का पेमेंट डिटेल भरने के दौरान वह अपनी राष्ट्रीयता इंडिया ना भरके दूसरे देश की भरता था। पेमेंट देने के दौरान वो कार्ड डिटेल, आईएफएससी कोड और दूसरी चीजें तो भरता, लेकिन सबमिट करने के बजाय कैंसिल की बटन दबा देता था। पेमेंट कैंसिल करते ही जो यूआरल होता था वो उसमें छेड़छाड़ करके कैंसल की जगह पर सक्सेस लिख देता था। जब उसे नए विडों पर डालता तो वेबसाइट उसे सक्सेस मान लेती और टिकट बुक हो जाता। आरोपित विदेशी वेबसाइटों से टिकटों की बुकिंग करता था। ताकि पकड़े जाने की आशंका कम हो जाए।पुलिस को बताया कि वह 12वीं पास है और पढ़ाई के दौरान ही उसने कंप्यूटर का कोर्स किया था। उसी दौरान एक बार टिकट बुकिंग के दौरान उसने इस ट्रिक का इस्तेमाल किया और सफल हो गया। इसके बाद उसने इसे अपना पेशा बना लिया। पुलिस ने राजप्रताप के साथ-साथ इस काम में उसका साथ देने वाले दो और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने करीब 1500 फ्लाइट टिकटों की बुकिंग की और उससे 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।
सुदामा नर-वरे/17मई2019