विपक्ष को एकजुट करने का जिम्मा 5 महत्वपूर्ण नेताओं को

नई दिल्ली । सातवें चरण के मतदान के पूर्व यूपीए और एनडीए सरकार के गठन को लेकर अभी से हलचल तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, महासचिव अहमद पटेल और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को सभी गैर-विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
10 जनपथ सोनिया गांधी के निवास पर 30 मिनट से अधिक चली, बैठक में चुनाव परिणाम में किसी भी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नही मिलने से गठबंधन से बाहर राजनीतिक दलों से बात करने की जिम्मेदारी 5 नेताओं को दी गई है। यह सभी नेता सोनिया गांधी से संपर्क में रहेंगे।
एसजे/सोनी/17मई19