पंजाब में गुरुदासपुर में सबसे ज्यादा करंट, इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी आपकी : सिद्धू

गुरदासपुर । पंजाब के गुरदासपुर में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ के समर्थन में आयोजित जनसभा में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। रैली के दौरान सिद्धू ने कहा पंजाब की धरती पर अगर सबसे ज्यादा करंट है, तो वह गुरदासपुर में है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस करंट को बचाए रखने की जिम्मेदारी आपकी है। उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुए सिद्धू ने कहा कि अगर गुरदासपुर सीट से जाखड़ की हार हुई तो समझो सिद्घू और पाहड़ा की पगड़ी उतरी। बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा स्थानीय विधायक हैं और पार्टी प्रत्याशी जाखड़ की जीत के लिए जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से ही पीएम मोदी की नकल उतारनी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा देश के पीएम झूठ बोलते हैं। सिद्धू ने कहा पीएम मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। इस दौरान वादा तेरा वादा गीत गाकर मोदी पर हमला बोला। सिद्धू ने अपने निशाने पर अकाली नेताओं को भी रखा। उन्होंने कहा कि अकाली सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए जो उत्साह 2017 में दिखा था, उससे ज्यादा उत्साह इस बार दिख रहा है। सिद्धू ने कहा मोदी सरकार ने साल में दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, जबकि पूरे कार्यकाल में आठ लाख नौकरी दी गई। उन्होंने कहा पीएम मोदी कहते थे कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन उन्होंने खुद भी खाया और अंबानियों को भी खिलाया। उन्होंने देश को भारी कर्जे में डुबो दिया। सिद्धू ने कहा पीएम मोदी ने सार्वजनिक टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को खत्म कर दिया और जियो को बढ़ावा दिया। जीएसटी से दुकानदारों को बर्बाद कर दिया।
अनिरुद्ध, 17 मई 2019