ट्रेलर में घुसी वीडियो कोच बस 3 की मौत कई यात्री घायल

जयपुर । जिले के बगरू थाना इलाके में एक निजी कंपनी की वीडियो कोच बस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी । इस हादसे में बस में सवार तीन जनों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक निजी कंपनी की वीडियो कोच बस सवारियों को लेकर उदयपुर से जयपुर की तरफ आ रही थी देहमी बालाजी के पास आगे चल रही ट्रेलर में बस जा घुसी। इस हादसे के बाद चालक ट्रेलर को छोडक़र मौके से फरार हो गया टक्कर लगने से बस में सवार लोगों की चीख चिल्लाहट सुनकर राहगीर मौके पर रुक गए । जिन्होंने पुलिस को सूचित कर बस से लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार दर्जनभर अधिक घायलों को बाहर निकाला । जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया । हादसे में बस में सवार तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को सडक़ किनारे करवा कर हाईवे पर बाधित यातायात को सुचारू करवाया । पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है बस चालक के ब्रेक नहीं लगा पाने के चलते तेज गति बस ट्रेलर से टकरा गई।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 17 मई , 2019