जयपुर। एसीबी ने टोंक जिले के पीपलू थाने में बजरी के ट्रकों की मासिक बंधी के खेल का फंडा फोड कर दिया है। एसीबी ने पीपलू थाने में बजरी के ट्रकों को पास करने की मासिक बंधी की राशि छह हजार रुपए लेते पुलिस कांस्टेबल कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी विजेन्द्र्र सिंह मौके से फरार हो गया। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल की जेब से एक लाख 40 हजार पांच सौ रुपए की राशि बरामद भी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, टोंक के पीपलू थाना क्षेत्र में एसीबी के एसपी मृदुल कछावा के निर्देश पर एएसपी विजय सिंह ने बजरी के ट्रक को पास करने की एवज में रिश्वत मासिक बंधी लेते पुलिस कांस्टेबल कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी कार्रवाई के दौरान मौके से थानाधिकारी फरार हो गया। यह माना जा रहा है कि बजरी के ट्रकों को पास करने के लिए मासिक बंधी का बड़ा खेल चल रहा है। यह मासिक बंधी की राशि का पैसा नीचे से ऊपर तक जाता है। एसीबी की टीम इस बजरी के खेल के मामले की जांच में जुटी हुई है।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 17 मई , 2019