दिव्यांग विद्यार्थियों को मसाला मेले की कार्यप्रणाली से कराया रूबरू
जयपुर । दिव्यांगजन को समाज में एक बेहतर एवं सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो, इसके लिये सहकारिता के बैनर के तले जवाहर कला केन्द्र में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में राजकीय सेठ आनन्दी लाल पोद्धार बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर के छात्रों को विजिट कराया गया। इस विजिट के दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों को मसाला मेले के आयोजन, प्रबंधन एवं व्यावसायिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। यह जानकारी सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में विद्यार्थियों को कुटीर उद्योगों के संचालन एवं प्रबंधन, विभिन्न प्रकार की हस्तकला के उत्पादों की प्रक्रिया को समझाया गया। विद्यार्थियों ने मेले के विजिट के दौरान गहन रूचि के साथ सभी गतिविधियों को समझा। डॉ. पवन ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम सभी दिव्यांगों को समाज में उनका स्थान दें और उनके हुनर का सदुपयोग करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में लायें। उन्होंने कहा कि सहकारिता इसके के लिये कृतसंकल्प है।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 17 मई , 2019