डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में कोलकाता की 6 साल की डांसिंग क्वीन रूपसा बतब्याल ने हर बार शानदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘अब इंस्टाग्राम पर उनके 38.5 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं। हमेशा की तरह, शो के आगामी एपिसोड में, वह मिथुन दा के लोकप्रिय गीत ‘‘जूली जूली’’ पर प्रदर्शन करके जजों और मिथुन दा को आश्चर्यचकित करती दिखाई देंगी। रूपसा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर जज गीता कपूर ने टिप्पणी की, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई व्यक्ति ‘डांसिंग दिवा’ हेलेन के आकर्षण से मेल खा सकता है। लेकिन रूपसा अपनी सभी खूबसूरत डांस मूव्स और एलिगेंट एक्सप्रेशन के मामले में हेलेन से बहुत ही मिलती जुलती है।