गांधीधाम, 17 मई (वार्ता) गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गरीब लोगों के मुफ्त इलाज के लिए निशुल्क जारी किये जाने वाले मां और मां वात्सल्य योजना के कार्ड के एवज में रिश्वत ले रहे राज्य सरकार के दो ठेकाकर्मियों को आज रंगे हाथ कच्छ जिले के गांधीधाम के आदिपुर के एक अस्पताल परिसर से पकड़ लिया।
एसीबी के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने बताया कि रामबाग सरकारी अस्पताल में उक्त योजना के कार्ड जारी करने के लिए बनाये गये केंद्र में ठेकाकर्मी नीरज कामानी और मनोज मिश्रा को ढाई सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ मिली शिकायत पर आज एक नकली जरूरतमंद के जरिये जाल बिछा कर उन्हें पकड़ा गया।