शहर के चौक.चौराहों का होगा सौदर्यीकरण
दुर्ग । दुर्ग शहर बहुत ही जल्द नये कलेवर में नजर आयेगा। इसकी पहल विधायक अरूण वोरा ने की है। उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों का अवलोकन करने के बाद ये योजना बना रहे है। वे शहर में मुख्य स्थानों का लाईटिंग, सौंदीयीकरण कराने जा रहे है। विधायक अरुण वोरा ने बताया कि महाराजा चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक एवं वाईशेप ब्रिज तिराहा का सौदर्यीकरण, लाईटिंग एवं पेवर ब्लाक लगाकर चौड़ीकरण किया जाएगा। श्री वोरा कार्य शुरु होने से पहले हर चौराहे के निरीक्षण में पहुंचे एवं जनभावनाओं व टे्रफिक व्यवस्था के अनुरुप कार्य कराने के निर्देश दिए। शुरुवात में इन चौराहों में लाईटिंग, रंग.रोगन एवं पेवर ब्लाक लगाने का कार्य किया जाएगा। महाराजा चौक में अनावश्यक रुप से बनाए गए चौड़े डिवाइडर को छोटा किया जाएगा। वहीं मालवीय नगर चौक के गुरुद्वारा की ओर बीच रोड़ में लंबे समय से लगे हुए ब्लाक को तोड़ा जाएगा, जिससे यातायात के लिए चौड़ी सडक़ मिलेगी। श्री वोरा ने कहा कि इन चार जगहों से शहर के सौदर्यीकरण की शुरुवात हो रही है। बहुत जल्द शहर नए कलेवर में नजर आएगा। सभी चौक.चौराहो, उद्यानों एवं मार्गो का सौदर्यीकरण कराया जाएगा। शहर के विकास के लिए धन राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
विधायक के दौरे के बाद शुरु हुए बहुप्रतिक्षित कार्य
विधायक वोरा के दौरे एवं अमृत मिशन के अधिकारियों से जवाब तलब करने के बाद आखिरकार आमजनों को राहत मिली और मिशन के अंतर्गत पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सडक़ो की मरम्मत का कार्य शुक्रवार को आनन.फानन में चण्डी मंदिर रोड से प्रारंभ करवाया गया। वोरा ने सख्त हिदायत देते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जहां भी पाईप लाईन डालने के लिए गढ्ढे खोदे गए है वहां सडक़ो की मरम्मत तत्काल होनी चाहिए। कोई भी बस्ती वार्ड या गली इससे छूटना नहीं चाहिए। सडक़ो के बाद वोरा ने शहर के नाले. नालियों की बरसात पूर्व सफाई का कार्य का भी निरीक्षण किया।
दौरे में पार्षद राजकुमार वर्मा, विजयंत पटेल, कन्या ढीमर, आरएन सेनापतिए, राकेश शर्मा, अंशुल पाण्डेय, अमित द्विवेदी, आयुष शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
——/17मई2019