इन्दौर । भाजपा जहां धर्म, जाति और हिन्दुत्व के नाम पर देश की भोली-भाली जनता को गुमराह करने का प्रयास करती है, वहीं भाजपा ने अनाज और बीजों का वितरण कर किसानों एवं ग्रामीणजनों को भी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लालच देने का कुचक्र प्रयास करना शुरू कर दिया है।
यहां एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस चुनाव संचालन मीडिया समिति के संयोजक प्रमोद द्विवेदी एवं मीडिया प्रभारी प्रकाश महावर कोली ने भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन के साथ ही इन्दौर के व्यापारी, किसान, मजदूर, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, चिकित्सक, शिक्षक, छात्र सहित सभी का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहे व्यापक समर्थन से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपनी प्रस्तावित हार को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों एवं अन्य गरीब परिवारों को अनाज व बीजों को वितरण कर लालच देने का काम शुरू कर दिया है।
द्विवेदी एवं महावर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपने समर्थकों के माध्यम से कमल ब्राण्ड के अनाज एवं बीज के पैकेट सुमित ट्रेडिंग कम्पनी 50, न्यु अनाज मंडी, इन्दौर से आधा किलो एवं एक किलो के पैकेट जिसमें भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल छपा है। पैकेट विरतण बंटवाये जा रहे हैं, इस पर एडव्होकेट प्रमोद द्विवेदी ने आपत्ती लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए उक्त कम्पनी के खिलाफ सख्य कार्यवाही करते हुए सुमित ट्रेडिंग कम्पनी को सील करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
उमेश/पीएम/17 मई 2019