मुरैना । लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों के तहत आज शनिवार प्रथम चरण का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू हुआ । आयोजित प्रथम प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी 536 गणना कर्मियों को दी । जिसमें मतगणना सुपरवाईजर 147, मतगणना सहायक 172 और माइक्रोआब्जर्वर 148 थे ! उन्होंने व्हीव्हीपेट स्लिप की गणना की प्रक्रिया भी गणना कर्मियों को बताई । श्रीमती दास ने मतगणना की समूची प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लेने के निर्देश गणना कर्मियों को दिए ताकि किसी तरह की चूक की कोई गुंजाइश न रहे। कलेक्टर ने गणना कर्मियों से कुछ सवाल भी प्रशिक्षण के दौरान किये तथा उनकी जिज्ञासा का समाधान भी किया । पॉलीटैक्नि में विधानसभा क्षेत्र सबलगढ़ की गणना रूम नं. 124, जौरा की गणना रूम नं. 120, सुमावली की रूम नं. 123, मुरैना की रूम नं. 108, दिमनी की रूम नं. 119 और विधानसभा क्षेत्र अम्बाह की रूम नं. 103 में होगी । रूम नं. 126 में स्केनिंग डाकमत पत्रों की गणना होगी । प्रशिक्षण में वीडियो फि़ल्म और पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी गणना कर्मियों को मतगणना की प्रक्रिया समझाई गई । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री व्योमेश शर्मा भी मौजूद थे। मतगणना मे कर्मचारी मोबाइल, बीडी सिगरेट तम्बाकू आदि नहीं ले जा सकेंगे ।
प्रवीण/17/05/2019