:: 30 साल भाजपा को आजमाया एक मौका कांग्रेस को दो, ‘संकल्प पत्र’ का हर ‘संकल्प’ पूरा करुंगा : पंकज संघवी
इन्दौर । लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने अपना व्यापक जनसम्पर्क इतवरिया बाजार स्थित रंगमहल से प्रारम्भ किया। संघवी का जनसम्पर्क हजारों समर्थकों के काफीले के साथ सांटा बाजार, बर्तन बाजार, पिपली बाजार, सराफा बाजार, शक्कर बाजार, सितलामाता बाजार, होते हुए नरसिंह बाजार मंदिर पहुंचा। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने भगवान नरसिंह का विजयीश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसम्पर्क के दौरान संघवी ने व्यापारियों से मुलाकात करने के साथ ही नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की चरमराती अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को व्यापारियों का व्यापक जनसमर्थन मिला।
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने अपने अंतिम जनसम्पर्क के दौरान अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी भाईयों के सहयोग से पिछले 30 साल से इन्दौर में भाजपा की सांसद रही। लेकिन उन्होंने इन्दौर के विकास एवं व्यापारियों के हित में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किए। सांसद सुमित्रा महाजन जिन्हें हम ताई के रूप में सम्मान देते आए लेकिन उनकी चिढ्ठी लिखने के अलावा कोई उपलब्धी नहीं रही। नोटबंदी और जीएसटी के कारण सराफा व्यापारियों को लगातार 45 दिन तक धरना देना पड़ा लेकिन सांसद से लेकर भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने सराफा व्यापारियों की सुध तक नहीं ली। संघवी ने कहा कि सराफा सहित इन्दौर के व्यापारी जगत से भाजपा केवल धर्म के नाम पर चंदा वसूली करती रही। लेकिन उनके दुख-सुख में कभी सहभागी नहीं बने।
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि मेरा इन्दौर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को नागरिकों से जीवित सम्पर्क रहा हैं। मैंने शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र हो या किसी की बीमारी हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया है। मुझे कांग्रेस ने इन्दौर के विकास के साथ ही इन्दौर के हर नागरिक के सुख-दुख में सहभागिता निभाने के लिए प्रत्याशी बनाया है। मैं आज आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ मुझे आपका आशीर्वाद, समर्थन एवं अमूल्य वोट प्राप्त हुआ तो में एक सांसद के बजाए एक सेवक के रूप में आपकी सेवा के साथ ही हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा। इन्दौर को चांदी सोने के व्यापार-व्यवसाय का हब बनाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कांग्रेस नेता नकुल पाटोदी के इतवरिया बाजार स्थित रंगमहल से शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, सुरजीत सिंह चड्डा, अनुरोध जैन, वरिष्ठ नेता सुरेश मिंडा और योगेश गेंदर के साथ शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र इतवारिया बाजार, पिपली बाजार, सराफा, मरोठिया बाजार, सीतला माता बाजार में अपने काफिले के साथ जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क के दौरान मंत्री जीतु पटवारी भी साथ थे। बड़ा सराफा और छोटा सराफा कार्नर पर एक नुक्कड सभा को उच्च शिक्षा मंत्री जीतु पटवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारीयों के दर्द को हम जानते है पिछले 5 वर्षों में व्यापार करना कितना मुश्किल हो गया हैं। यह सब आप जानते हैं। सोने के कारोबार को लेकर गलत नीतियों के परिणाम स्वरूप जो 45 दिन की हड़ताल हुई और आपने अपना कारोबार बंद रखा उससे जो हानि हुई है वह आप भुल नहीं सकते क्योंकि उससे केवल आपको ही नहीं सोने-चांदी का कारोबार करने वाले और कारीगर परिवार को बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा। उन्होंने याद दिलाया कि जब हड़ताल हुई थी तब भी आपका साथ देने के लिए मैं सराफा बाजार में आया था। पटवारी ने कहा कि किसी का कारोबार बड़ा हो तो मैं चुनौती देता हूँ कि वह मंच पर आकर बताये कि सरकार की नीतियों से उन्हें फायदा हुआ हैं?
सांठा बाजार, बजाज खाना चौक, पिपली बाजार में कैलाश मुगंड और कैलाश खंडेलवाल के नेतृत्व मे सराफा बाजार में वार्ड प्रभारी योगेश गेंदर के नेतृत्व में प्रवेश नीमा, धर्मेंद्र जैन, राजु मोना, हरीश शर्मा और रूपकुमार चौधरी ने स्वागत किया।
उमेश/पीएम/17 मई 2019