रामनगर में गहराया जल संकट

बिजुरी नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन
कोतमा । कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर एवं गिजुरी क्षेत्र में गर्मी का मौसम आते ही जल संकट छा जाता है। कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण जल स्तर भी हजारों फिट नीचे चला जाता है। जिसके कारण हैण्डपम्प भी पानी की जगह हवा उगलने लगते है। 17 मई को ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजनगर के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे के नेतृत्व में तथा कोतमा विधायक सुनील सराफ की उपस्थिति में कोतमा एसडीएम मिलिन्द्र नागदेवे को राजनगर में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में लेख किया कि कोयलांचल एवं ग्राम पंचायतों में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में लेख किया गया कि ग्राम पंचायत डोला के क्षेत्र में एवं बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में जल संकट है। आम नागरिको को पानी के लिए परेशानी हो रही है। बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं मोहाडा दफाई, वार्ड क्र. 1 मौहरी ग्राम, बिजुरी बाजार क्षेत्र के वार्ड क्र. 9,10,11,12, 14 लोहसराग्राम, सिगडीमैहटोला ,कोर्जा, बहेराबांध कालरी से प्रभावित ग्राम बहेराबांध डोंगरिया, केनापारा, नगाराबांध, बेनीबहरा, थान गांव, कुदरी बनगवां ग्राम पंचायत के राजनगर काली बस्ती, टीपीलाइन, कपडा दफाई, न्यूराजनगर ,सीधी दफाई, बाजार दफाई, ताजिया चौक में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या जल रही है एवं वहां के निवासी इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं। शासन के द्वारा जो पानी के टैंकर भेजे जाते हैं वे भी सही ढंग से पानी सप्लाई नही कर पा रहे हैं। कालरी के द्वारा भी पर्याप्त मात्रा में टैंकरों से पानी सप्लाई नही करवाई जा रही है। उन्होने शासन से जल्द से जल्द जल संकट से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों मे ंकोतमा विधायक सुनील सराफ, हरिशंकर दुबे, जेपी. श्रीवास्तव, अजय सिंह, राहुल सिंह परिहार, जगदीश पटेल, संतोश सहित सैकडों कांग्रेसी शामिल थे।
प्रवीण/17/05/2019