पिलखुवा में 200 किलो कथित गो मांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पिलखुवा । पिलखुवा के गांव कमालपुर में पुलिस ने गो मांस बेचने की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर २०० किलो कथित गो मांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ४ आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कथित गोवंश की खाल व औजार भी बरामद किए। पशु चिकित्साधिकारी ने मौके से मांस के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए। हालांकि इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। शुक्रवार सुबह पिलखुवा पुलिस गश्त पर थी, इस दौरान सूचना मिली कि गांव कमालपुर के एक घर में कथित गोवंश का मांस बेचा जा रहा है। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने छापा मारकर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि ४ आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने इनके पास से करीब २०० किलो कथित गो-मांस, खाल व औजार बरामद किए।
वहीं पुलिस के छापे की सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। जिस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ग्रामीणों को मौके से खदेड़ दिया। सूचना मिलने पर गांव फगौता से पशु चिक्तिसा अधिकारी डा. मोहम्मद कासिम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मांस का सैंपल लिया। एचपीडीए पिलखुवा चौकी इंचार्ज भूदेव सिंह त्यागी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपी गांव कमालपुर निवासी जुल्फीकार और शहजाद को गिरफ्तार किया गया है। जबकि शादाब, राईम, शाहेबा आलम व सलीम फरार है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।