दादरी। बिजली चोरी रोकने को चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर के मोहल्ला गौतमपुरी के सियाराम चौक में कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों और संविदा कर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने अभद्रता करने के साथ ही एक कर्मी की पिटाई भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भीड़ से बचाया। विभाग ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कोतवाली में दी है। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जीटी रोड स्थित धूममानिकपुर बिजली घर पर तैनात जेई मनोज कुमार, सविंदा कर्मी मुनेंद्र लोहिया, विरेंद्र प्रताप, लोकेश राणा, नरेश शर्मा, भूपेंद्र, सुशील कुमार और ओमप्रकाश नगर के मोहल्ला गौतमपुरी के सियाराम चौक के पास विद्युत चोरी रोकने और बकाया बिल की वसूली को पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान वहां मौजूद लोगों ने विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। वहीं, बिजली कर्मचारियों के विरोध पर गाली-गलौज कर पथराव शुरू किया गया है। अधिकारियों-कर्मियों ने एक मकान में घुस कर जान बचाई। इस दौरान एक कर्मचारी लोगों के बीच फंस गया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें उसे चोटें आईं हैं। अधिकारियों घटना की सूचना डायल-१०० पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से अधिकारियों और कर्मचारियों को बचाकर वहां से निकाला। अधिकारियों का आरोप है कि लोगों ने दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना की शिकायत कोतवाली में दी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।