मुंबई । मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में रही तेजी के बाद बढ़ी लिवाली के दम पर पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1.44 और निफ्टी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24 अंक की कमजोरी के साथ 37440 पर खुला और 372 अंक की कमजोरी के साथ 37,090.82 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक की कमजोरी के साथ 11260 पर खुला और 130.70 अंक की कमजोरी के साथ 11,148 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 56 अंकों की मजबूती के साथ 37,147 पर खुला और 372 अंक लुढ़क कर 37,090.82 पर बंद हुआ। निफ्टी पांच अंकों की कमजोरी के साथ 11,143 पर खुला और निफ्टी 130.70 अंक की गिरावट के साथ 11,148 पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 90 अंक की मजबूती के साथ 37,410 पर खुला और 203.65 अंक की कमजोरी के साथ 37114.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 11,250 पर खुला और 65.05 अंक की गिरावट के साथ 11157 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 62 अंक की मजबूती के साथ 37,180 पर खुला और 278 अंक की बढ़त के साथ 37393 पर बंद हुआ। निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 11170 पर खुला और 100 अंक की मजबूती के साथ 11257 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स लगभग 170 अंक की मजबूती के साथ 37560 पर खुला और 537 अंक (1.44 फीसदी) की बढ़त के साथ 37931 पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 11305 के पार खुला और 150 अंक (1.33 फीसदी) की मजबूती के साथ 11400 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी जबकि तीन में गिरावट रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.53 फीसदी), बेसिक मटीरियल (1.52 फीसदी), रियल्टी (1.34 फीसदी), पावर (1.33 फीसदी) और बेस मेटल (1.33 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (1.15 फीसदी), हेल्थकेयर (0.13) और एफएमसीजी (0.02 फीसदी) शामिल रहे। इसके विपरीत बीएसई के पांच प्रमुख तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस (3.64 फीसदी), टाटामोटर्स (3.48 फीसदी), इन्फोसिस (2.47 फीसदी), वीईडीएल (2.22 फीसदी) और ओएनजीसी (2.00 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के पांच प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (4.07 फीसदी), भारती एयरटेल (1.68 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.37 फीसदी), कोलइंडिया (1.29 फीसदी) और आईटीसी (0.81 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई पर कारोबार हुए कुल 2,828 शेयरों में से 1,215 में तेजी रही जबकि 1,446 में गिरावट दर्ज की गई और 167 अपरिवर्तित रहे।