चहल को विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा

नई दिल्ली । कलाई के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि इस बार टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है। अपना पहला विश्व कप कप खेलने को लेकर उत्साहित चहल को उम्मीद है कि वह अपने जोड़ीदार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। चहल कहते हैं, ‘मेरे और कुलदीप में अच्छे प्रदर्शन को लेकर जो सबसे खास चीज है वह है हमारा विश्वास। हम दोनों एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे दो बल्लेबाज अपनी साझेदारी के दौरान एक-दूसरे पर करकते हैं। मैं और कुलदीप अपनी गेंदबाजी के दौरान ऐसा करते हैं। हम दोनों में अच्छा तालमेल है और सबसे बेहतर बात है कि हम दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं और कुलदीप अपनी योजनाएं एक-दूसरे से बांटते हैं और टीम के सीनियर खिलाड़ियों की मदद से उस पर खरा उतरने का काम करते हैं। इसमें उन्हें कप्तान विराट कोहली और अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी सहित कई और खिलाड़ियों की भी सहायता मिलती है।’
चहल ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेल चुका हूं। मुझे वहां के हालातों का अच्छे से अंदाजा है हालांकि वहां गेंदबाजी करना आसान नहीं होता।’ इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘अपने पहले वर्ल्ड कप को लेकर मैं बड़ा उत्साहित हूं। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। हर क्रिकेटर का विश्व कप में खेलने का सपना होता है और मेरे लिए यह सपना सच होने जा रहा है। स्वभाविक है कि इसे लेकर दबाव भी होगा लेकिन मैं इससे निपटने के लिए तैयार हूं।’ चहल मानते हैं कि कामयाब होने के लिए धैर्य बड़ी चीज है।
गिरजा/ 18 मई 2019