बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र में आज रात दो सडक़ हादसों में २ युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पहली घटना में मस्तूरी क्षेत्र के वेदपरसदा गांव के सडक़ किनारे खड़े होकर बात कर रहे बाइक सवार तीन युवकों को सूमो ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मस्तूरी मल्हार मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। बताया जाता है कि गोल्ड सूमो में सवार लोग बाराती थे। पुलिस ने वाहन को जबत कर लिया है।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली में रहने वाले बुधीराम साहू का २७ वर्षीय पुत्र अजय साहू अपने रिश्तेदार पवन साहू और १४ वर्षीय उमेश साहू के साथ अपनी पल्सर बाइक से पचपेड़ी रिश्तेदारी में गया हुआ था वहां से बाइक सवार तीनों लोग वापस अपने गांव आ रहे थे। रात ८ बजे के लगभग बाइक सवार तीनों लोग वेदपरसदा के पास सडक़ किनारे खड़े होकर लघुशंका कर रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही गोल्ड सूमो क्रमांक सीजी १० एसी ४११८ के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में अजय साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पवन और उमेश बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मस्तूरी पुलिस मामला दर्ज करके आगे की विवेचना में लगी हुई है।
दूसरी घटना में आज रात तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार युवक सडक़ किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसा। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक पचपेड़ी का रहने वाला है जो बाइक से कुछ काम के लिए मस्तूरी आया हुआ था। काम करने के बाद युवक वापस अपने गांव जा रहा था तभी मानिकचौरा गांव के पास एक खराब ट्रक खड़ी हुई थी बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से ट्रक के पीछे घुस गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी में रहने वाले गणेश साहू का २४ वर्षीय पुत्र देवराज साहू जो शाम को घर से बाइक में सवार होकर मस्तूरी घूमने आया हुआ था। घूमने के बाद युवक देवराज बाइक से वापस अपने गांव पचपेड़ी जा रहा था। बाइक सवार युवक ग्राम मानिकचौरा पहुंचा ही था जहां पर सडक़ किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसा इस दर्दनाक हादसे में देवराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मस्तूरी पुलिस मामला दर्ज करके आगे की विवेचना में लगी हुई है।
मनोज
१.००
१८ मई २०१९