तेज रफ्तार पिकअप पलटी,एक दर्जन घायल

बिलासपुर । तेज रफ्तार से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो सभी घायलों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा में रहने वाले एक दर्जन लोग शादी में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर मुंगेली गए हुए थे। शादी समारोह के बाद सभी लोग पिकअप से तडक़े अपने गांव आने के लिए निकले थे। बताया यह भी जाता है कि परसाही मोड़ के पास पिकअप चालक को झपकी आ गई उसके बाद तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ पर बने डिवायडर से टकरा कर पलट गई। ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए सिम्स भिजवाया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के गांव किसान परसदा में रहने वाले ६० वर्षीय गणेश गेंदले के रिश्तेदार के घर में शादी थी कल दोपहर बारात गांव से मुंगेली के लिए रवाना हुई। गांव में रहने वाले रिश्तेदार और आसपास के लोग किसान परसदा पहुंचे थे। गांव के मनीष पिता नकुल १९ वर्ष देवेश, राकेश, जीवन पुरूषोत्तम, निखिल, जितेन्द्र, उदित, नितेश गेंदले, गणेश गेंदले, चंदनदास और वृद्ध जगदीश पिकअप में सवार होकर मुंगेली गए वहां पर शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग तडक़े पिकअप से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पिकअप पलटते ही गाड़ी में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। गांव वाले वहां पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए सिम्स भेजवाया जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।