बिलासपुर । लोक सभा निर्वाचन २०१९ अंतर्गत बिलासपुर लोकसभा के निर्वाचन हेतु २३ मई को मतगणना संपन्न होगी। मतगणना तथा निर्वाचन में मतों की गणना में सहायता के लिए रिटर्निंग अधिकारी डॉ संजय कुमार अलंग द्वारा १३१ मतगणना पर्यवेक्षकों और १४२ मतगणना सहायकों की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार मतगणना कार्य के दौरान गणना का सुक्ष्म निरीक्षण करने हेतु १५१ माईक्रोआब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। इन सभी अधिकारियों का प्रशिक्षण २० मई को प्रात: १०.३० से शासकीय जेपी वर्मा वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
मनोज