नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में दोपहर को हुई बारिश की वजह से हवा कुछ साफ हो गई है। दो से तीन दिनों से हो रही हल्की बारिश की वजह से राजस्थान से आ रही धूल से भी दिल्ली-एनसीआर को राहत मिली है। हालांकि अब भी दिल्ली की हवा खराब स्थिति में ही बनी हुई है। शनिवार को हवा की स्थिति और खराब हो सकती है लेकिन इसके बाद तेज हवा की वजह से एक बार फिर से प्रदूषण कम होगा। करीब तीन दिन पहले तक राजस्थान से आ रही धूल ने दिल्लीवालों को काफी परेशान कर रखा था। इस धूल के साथ पराली का धुआं भी राजधानी की सांसों पर भारी पड़ रहा था। 15 मई तक प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब थी लेकिन इसके बाद बारिश ने आकर हवा को साफ कर दिया। इस समय आसमान काफी नीला दिखाई दे रहा है।
दिल्ली का एयर इंडेक्स 265
सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 265 रहा। बल्लभगढ़ का 252, भिवाड़ी का 224, फरीदाबाद का 172, गाजियाबाद का 316, ग्रेटर नोएडा का 250, गुडग़ांव का 238 और नोएडा का 274 रहा। सफर के पूर्वानुमान के अनुसार इस समय पीएम 10 की मात्रा सामान्य से तीन गुना अधिक चल रही है, जबकि पीएम 2.5 भी सामान्य से कुछ अधिक है। सीपीसीबी के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को बारिश होने की संभावना कम है। इसकी वजह से प्रदूषण में मामूली इजाफा होगा और यह 280 से 290 के आसपास पहुंच सकता है। लेकिन इसके बाद 19 मई से प्रदूषण फिर साफ होना शुरू हो जाएगा। 19 मई को एयर इंडेक्स 200 के नीचे दर्ज हो सकता है। इतना ही नहीं फिलहाल दिल्ली में आसपास के क्षेत्रों से धूल आने की भी कोई संभावना नहीं है।