ड्राई डे पर पकड़ी शराब, ब्रेजा कार से कर रहे थे परिवहन

इन्दौर | ड्राई डे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह के विशेष निगरानी आदेश के बाद सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार कार्रवाई करते कंट्रोल रूम प्रभारी देवेश चतुर्वेदी तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में, आबकारी उप निरीक्षक आशीष जैन (वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्रमांक 01) एवं आबकारी उप निरीक्षक सुनील मालवीय (वृत्त मालवा मिल ‘बी’) की टीम द्वारा अंबामोलिया रोड पर अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें एक ब्रीज़ा कार में ले जाई जा रही 132 पाव देशी मदिरा मसाला तथा 10 कैन बियर (कुल 28 बल्क लीटर मदिरा) बरामद की गई। बरामद मदिरा को वाहन सहित जप्त कर आरोपी राकेश जाटव, निवासी अंबामोलिया, के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त मदिरा एवं वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग ₹10,20,000/- है। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक मुकेश रावत, विपुल खरे, वीरेंद्र पटेल, नर्मदा अलावा एवं विक्रम यादव शामिल रहे।