रांची। झारखंड की तीन लोकसभा सीटों समेतदेश के 59 सीटों पर मतदान जारी है. मतदाताओं में भी मतदान के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर दुमका, गोड्डा और राजमहल की जनता से अपील की कि भारी संख्या में मतदान करें. रघुवर दास ने कहा कि दुमका, गोड्डा और राजमहल की जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने जाएं. एक सशक्त, मजबूत भारत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करें.
सिन्हा/11.30/19मई19