1 बजे तक 39 फीसदी मतदान
इंदौर । 17वीं लोकसभा के लिए शुरू हुए लोकतंत्र के महापर्व की रविवार को पूर्णाहुति हो गई। देश के सातवें और मप्र के चौथे व आखिरी चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए आज आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर एक बजे तक कुल 39 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह के समय बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। दोपहर में गर्मी बढऩे के साथ ही सख्ंया कम हो गई। माना जा रहा है कि शाम 3 बजे के बाद फिर से बूथों पर मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन लगेगी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 56 हजार 92 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव आयोग 3700 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और वेबकॉस्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। धार में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। आज देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट के लिए मतदान हो रहा है। 2014 के चुनाव में सभी 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। कांग्रेस के लिए इस बार सात सीटों में सेंध लगाने की चुनौती है तो भाजपा 2014 के इतिहास को दोबारा दोहराने के लिए तैयार है।
8 सीटों पर 82 उम्मीदवार
इन 8 सीटों पर 82 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। इनमें से 6 महिला और 76 पुरुष प्रत्याशी हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 करोड़ 49 लाख 13,890 वोटर करेंगे। कुल 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 3636 संवेदनशील और 264 वल्नरेबलन क्षेत्र चिन्हित किए गए।
56 हजार जवानों के जिम्मे सुरक्षा
सीआरपीएफ की 83 कंपनियां और राज्य पुलिस की 49 कंपनियां सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। कुल 56 हजार 92 जवानों के कंधों पर सुरक्षा का जिम्मा है। इस बार पहली बार 1157 महिला बूथ और 61 दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। 4061 मतदान केंद्र ऐसे भी रहेंगे जो क्यूलैस हैं।
किसने कहां डाला वोट
मध्य प्रदेश की इन 8 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। आम जनता के साथ नेता और प्रत्याशी भी वोट डालने निकले। खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव खरगोन जिले में तथा भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान बुरहानपुर जिले में मतदान किया। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता पारस जैन उज्जैन में सुबह 7 बजे और थावर चन्द गहलोत नागदा में वोट डाला। कांग्रेस नेता शोभा ने हाईकोर्ट के पीछे ओझा महर्षि विद्या मंदिर स्कूल इंदौर, सांसद सुमित्रा महाजन ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस बूथ पत्रकार कॉलोनी में मतदान किया। इंदौर में देवास लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने महेश यादव नगर शासकीय स्कूल में मतदान किया। इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर तो पूर्व जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य ने सेंधवा के ग्राम कोलकी में मतदान किया। खरगोन में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिह पटेल बड़वानी, कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द मुजाल्दा ने खरगोन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने मंडलेश्वर, कृषि मंत्री सचिन यादव ने गृह गांव बोरावा, मंदसौर में कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन डाइट परिसर, और भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कमला नेहरू स्कूल में मतदान किया। झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया परिवार सहित झाबुआ के गोपाल कॉलोनी बूथ पर वोट किया।
कई जगह ईवीएम खराब
इंदौर में मानवता नगर के कोलंबिया स्कूल में पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने से समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। इंदौर के महालक्ष्मी नगर में पायनियर स्कूल 208 पार्ट 115 में समय पर मतदान शुरू नहीं हुआ। यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही, कई मतदाता लोग बिना वोट दिए लौट गए। इंदौर के विधानसभा-1 के बूथ नंबर 107, महेश यादव नगर में ईवीएम बंद हो गई है। यहां भी देर से मतदान शुरू हुआ। इंदौर के विधानसभा-3 के बूथ 206 में भी मॉक वोटिंग के बाद ईवीएम बंद हो गई। सेंधवा में दगड़ीबाई कन्या शाला के बूथ नंबर 57 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान आधे घंटे बाद शुरू हुआ। इंदौर में जिला अस्पताल के सामने गुजराती धर्मशाला में ईवीएम मशीन चालू नहीं हो पाई। उज्जैन के जीडीसी कॉलेज में अपने निर्धारित समय से आधे घंटे लेट शुरू हुआ। यहां कई लोग बिना मतदान किए चले गए।
एसएस/19 मई 2019