श्योपुर कराहल में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। डेढ़ साल पहले हुई भाई की मौत का बदला लेने की नीयत से यह हत्या की गई थी। हालांकि इसमें अभी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है, पर मानकर यही चल रही, जिसमें पुलिस ने संदेही आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार
कराहल के जंगल में सेसईपुरा निवासी कृष्णकांत पुत्र मुन्नालाल शर्मा का सिर व मुंह कुचला शव मिला था। इसकी सूचना सामान्य वन मंडल के चौकीदार ने पुलिस को दी थी। युवक सेसईपुरा से कराहल १५ मई को सामान खरीदने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा था। इस पर परिजन भी उसे तलाश रहे थे। इस मामले में पुलिस ने १६ मई की देर रात १२ बजे संदेही आरोपी सेसईपुरा निवासी पोपला उर्फ सरजीत जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरु कर दी। इस मामले में अब तक सामने आया कि डेढ़ साल पहले पोपला जाट के भाई पिंटू जाट की मौत हो गई थी, जिसे परिजन हत्या बता रहे थे। लेकिन पुलिस ने शराब और स्मैक का नशा ज्यादा करने से मौत बताई थी। बताया गया कि जिस समय मौत हुई कृष्णकांत शर्मा व एक अन्य युवक भी उसके साथ था और परिजन का शक इन्हीं पर था, पर जब इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो उसके भाई पोपला जाट ने बदला लेने की नीयत बना ली। जहां डेढ़ साल बाद १५ मई को कृष्णकांत की हत्या कर दी गई। हालांकि इसमें गवाह व साक्ष्य तो पुलिस को मिल गए, पर आरोपी पोपला नहीं पकड़ा गया है, जिससे की पूरे मामले को स्पष्ट कर सके। फिलहाल संदेह के आधार पर आरोपी पोपला की तलाश की जा रही है।
राजेश शर्मा / १९ मई २०१९