मऊ । देशभर में रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के सातवीं और अंतिम शरण के लिए वोटिंग जारी है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एक महिला यूरोप से चलकर मऊ पहुंची। घोसी सीट पर वोटिंग के बाद स्वीडन से आई प्रिया ने बताया कि मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वह यूरोप से वोट डालने मऊ आई है। वाराणसी से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने भाई उज्जवल सिंह के साथ प्रिया मऊ पहुंची।
गौरतलब है कि स्वीडन में प्रिया अपने पति विजय विक्रम के साथ जाती है, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं प्रिया के भाई शक्ति सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष है। उनका कहना है कि जिन हाथों में भारत को मजबूत किया है, हमें उन हाथों को मजबूत करना चाहिए। प्रिया ने बताया कि मोदी जी की वजह से आज भारत को पूरे विश्व में सम्मान मिला है और इस प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो इसके लिए हर किसी को बढ़- चढ़कर योगदान देना चाहिए।
आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पांडे की सीट चंदौली, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की सीट गाजीपुर, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर, कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट रही गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, सलेमपुर, बलिया, घोसी, मऊ, कुशीनगर, बांसगांव, रॉबर्ट्सगंज में रविवार को वोट डाले जाएंगे। बता दे इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
हर्षिता19 मई 2019