नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का मजाक उड़ाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दी गई क्लिनचिट को लेकर एक कविता शेयर की है। अपने ट्वीट में उन्होंने चुनाव आयुक्त के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि हम क्लोन नहीं हैं। दरअसल कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर शिकायत करती रही है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सुनील अरोड़ा (चुनाव आयुक्त) के लिए। आपकी महान क्लिनचिट, आपका साहस दो ड्रोन की ताकत दिखाता है, आप प्रधानमंत्री की आंख और कान रहे लेकिन लवासा के क्लोन नहीं। जिसे आप सही मानते थे उसपर दृढ़ता से बढ़ते रहे। आदर्श आचार संहिता आपकी दृष्टि में नहीं थी। लोकतंत्र रो रहा है। सिब्बल ने कविता के जरिए सुनील अरोड़ा के दिए बयान पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के सदस्यों के बीच विचारों की भिन्नता नई नहीं है और वे एक दूसरे के क्लोन (नकल करने) होने की उम्मीद नहीं करते हैं। अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग के तीनों सदस्यों के एक दूसरे की नकल करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। पहले भी कई बार चुनाव आयोग के सदस्यों के विचारों में काफी विविधता रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ऐसा होना भी चाहिए लेकिन, ऐसे में किसी सदस्य की अलग राय का मामला उसके सेवामुक्त होने तक आयोग के भीतर ही रहता है।
संदीप सिंह/देवेंद्र/नई दिल्ली/19/मई/२०१९/