वालमार्ट इंडिया ’महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 100 कंपनियों’ में शुमार

वालमार्ट स्टोर्स इंक., की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वालमार्ट इंडिया को लगातार दूसरे वर्ष ’महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों’ में शामिल किया गया है। गौर तलब है कि हाल ही में जारी ’द वर्किंग मदर एंड ।बैस्ट कंपनीज़ फॉर वुमन इन इंडिया स्टडी 2018’ द्वारा तैयार की गई 100 कंपनियों की सूची में वालमार्ट इंडिया ने जगह पाई है।यह स्टडी ’द वर्किंग मदर’ तथा बैस्ट कंपनीज़ फॉर वुमन इन इंडिया’ द्वारा की गई जिसका उद्देश्य था महिलाओं के लिए सतत करिअर बनाने की दिशा में अग्रणी कंपनी समूहों द्वारा किए जा रहे योगदान की पहचान करना। मूल्यांकन की पद्धति का आधार यह बनाया गया की महिलाओं के करिअर को सक्षम बनाने के लिए आवेदक कंपनी का नीतिगत ढांचा कितना मजबूत है।