भारी वाहनों का रेलवे से सुरक्षित परिवहन

मालगाड़ियों से कन्नूर जा रहे सड़को के सितारे
जबलपुर, । सड़कों पर भारी निर्माण सामग्री लेकर चलने वाले सड़क परिवहन के भारी वाहन अब मालगाड़ी द्वारा जबलपुर से कन्नूर जा रहे हैं। इस तरह का परिवहन पिछले कई दिनों से जबलपुर रेल मंडल द्वारा किया जा रहा है। जबलपुर के निकट भेड़ाघाट में बनी रेलवे की नई रेल साइडिंग से इन दिनों रेल मार्ग से सड़क के सितारे स्वरूप चलने वाले भारी वाहनों को जबलपुर से विभिन्न पार्टियों द्वारा बाहर भेजने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले ३ दिनों में जबलपुर से दो माल गाड़ियों में एक निजी कंपनी के द्वारा हिरण नदी पर पुल बनाने के बाद अपनी निर्माण सामग्री को रेलवे द्वारा दक्षिण भारत को भेजी जा रही है।
रेलवे द्वारा इसके पूर्व खुली वैगन से सेना के वाहनों का ही परिवहन रेल मार्ग से किया जाता था लेकिन अब निजी कंपनियों के वाहनों के कॉन्ट्रैक्ट भी रेलवे को मिलने लगा है fिजससे बड़े तथा भारी भरकम वाहन तथा क्रेन आदि अब मालगाड़ी पर लोड करके शीघ्र और सुरक्षित ढंग से कम खर्चे मे गंतव्य की ओर जा रहे हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि भेड़ाघाट पर बनाई गई नई साइडिंग से कनसायनी की मांग पर रेलवे द्वारा मालगाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे निजी भारी-भरकम वाहनों का परिवहन भी माल
गाड़ियों द्वारा किया जा रहा है।
कुछ दिनों पूर्व भी भेड़ाघाट से एक मालगाड़ी में बड़ी संख्या में चौपाया वाहन दक्षिण भारत गए थे।
श्री रंजन ने बताया कि इस तरह का परिवहन कार्य रेलवे में एक उपलब्धि भरा कार्य है इसके साथ ही भेड़ाघाट से ही अब खाद्य सामग्री का भी मालगाड़ी से परिवहन किया जा रहा है। कैन्नूर रवाना हुई दो माल गाड़ियों से रेलवे को लगभग ५० लाख रुपए की राशि माल भाड़ा स्वरूप प्राप्त हुई है।