जबलपुर। केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ जबलपुर संभाग द्वारा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक जीसीएफ जबलपुर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर हम हैं न फाउण्डेशन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के द्वारा आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर सभी को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया गया। एकत्रित किया गया करीब एक दर्जन से अधिक ब्लड थैलेसीमिया, सिकिलसेल व अन्य बीमारियों से पीड़ितों के काम आएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि
उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग के ताजुद्दीन शेक, अरविंद सिंह ठाकुर प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक जीसीएफ, निशामा सिंह प्रधान अध्यापिका केंद्रीय विद्यालय क्रमांक २ जीसीएफ जबलपुर, सचिन उपाध्याय अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ जबलपुर, निमिष श्रीवास्तव सचिव, केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ
जबलपुर एवं सुरेंद्र दाहिया सचिव आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ जबलपुर की गरिमामयी उपस्थिति में रक्तदान सम्पन्न हुआ।
हर तीन माह में रक्तदान करने की अपील….
कार्यक्रम के दौरान हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा सभी को रक्तदान करने के फायदों से अवगत करवाते हुए हर तीन माह में रक्तदान करने की अपील की गई और बताया गया कि रक्तदान करने से व्यक्ति किसी का जीवन बचाता है और खुद के
स्वास्थ्य के संबंध की जांच रक्तदान के पूर्व हो जाती है। इसके अलावा थैलेसीमिया बीमारी को समाप्त करने के लिए शादी से पहले युवक-युवती के कुण्डली मिलान की तरह थैलेसीमिया की जांच करवाना अनिवार्य होने व गर्भधारण करने के पूर्व स्त्री की थैलेसीमिया के संबंध की जांच करवाने के संबंध की जानकारी प्रदान की गई।